धाकड़ परफॉर्मेंस और बेहतरीन माइलेज के साथ Bajaj Platina 100 हुआ लॉन्च।।

Bajaj Platina 100 : अगर आप भी कम कीमत में धाकड़ परफॉर्मेंस और बेहतरीन माइलेज वाला बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप सभी लोगों के लिए बजाज कंपनी के द्वारा एक बहुत ही बेहतरीन टू व्हीलर बाइक लॉन्च किया गया है। जिसका नाम Bajaj Platina 100 है आपको बता दें कि यह बाइक उन लोगों के लिए बहुत ही आदर्श साबित होगा। जो दैनिक यात्रा के लिए एक साधारण फ्यूल एफिशिएंट और आरामदायक बाइक की तलाश में हमेशा रहते हैं। वहीं बजाज कंपनी का यह बाइक का स्टाइल, परफॉर्मेंस और माइलेज इसे एक पावरफुल चॉइस बनता है।

आपको बता दें कि बजाज कंपनी का यहोवा की 202 सीसी इंजन क्षमता इसे अच्छे पावर और स्पीड के साथ ले जाती है। मैक्स पावर 7.79 bhp है जो 7500 RPM पर जेनरेट होते हैं और इसका टॉर्क 8.34 Nm हैं जो 5500 RPM पर मिलते हैं। 4- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन इस स्मूथ ग्राइंडिंग एक्सपीरियंस देते है। और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक जाते है।

Bajaj platina 100 : Mileage और fuel Efficiency

आपको बता दें कि बजाज कंपनी का यह बाइक की अगर हम मिलेगे की बात करें तो इसमें बहुत ही बेहतरीन माइलेज दिया गया है जो ARAI द्वारा 74kmpl मापा गया है। वही यह बाइक लंबे समय तक चलने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। वही खासकर उन व्यक्तियों के लिए जो रोजाना लंबी यात्रा करते है।

वहीं इसका 11 लीटर फ्यूल टैंक उसे लंबी दूरी की राइडर्स के लिए उपयुक्त बनाते हैं। जिसे बार-बार फ्यूल भरवाने की जरूरत नहीं होते है। वहीं इसके शानदार माइलेज के कारण यह बाइक एक बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंट चॉइस बनाते हैं।

Bajaj platina 100 : Features और Comfort

आपको बता दें कि बजाज कंपनी के इस बाइक में CBS ब्रेकिंग तकनीक दिए गए हैं। जो इसे एक सुरक्षित और राइडर फ्रेंडली बाइक बनाते हैं। वही फ्रंट ब्रेक 130 मिमि ड्रप ब्रेक के साथ आते हैं। जो बाइक को अधिक नियंत्रण और स्थिरता प्रदान करते हैं।

वही बाइक का टोटल वर्जन 117 किलोग्राम है जो इसे हल्का और आरामदायक बनाते हैं। इसका सीट हाइट 807 मिमि है जिससे इस छोटे और लंबे दोनों प्रकार के राइडर्स के लिए कंफर्टेबल बनाए गए हैं।

Bajaj platina 100 : Price और Availability

आपको बता दे की बजाज कंपनी की यह बाइक की कीमत की अगर हम बात करें तो यह बाइक की कीमत 83697 रुपए है। जो इसे भारतीय बाइक बाजार में एक किफायती ऑप्शन बनाते हैं। वहीं यह बाइक अपनी किफायती कीमत और अच्छे फीचर्स के कारण एक आदर्श चुनाव है।

वहीं अगर आप ऐसी बाइक चाहते हैं जो स्टाइलिश हो एफिशिएंट हो और रोज की यात्रा के लिए बेहतरीन हो तो बजाज कंपनी का यह बाइक आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

Leave a Comment