Jawa 42 FJ क्रूज बाइक हुआ लॉन्च जानिए कीमत और फीचर्स।।

Jawa 42 FJ : वर्तमान समय में हमारे देश में क्रूज बाइक की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अगर आप अपने लिए रॉयल एंड फील्ड से भी सस्ते कीमत में आने वाले जावा कंपनी की क्रूज बाइक खरीदने का लेने के लिए इच्छुक है तो आपके लिए इस जावा कंपनी का jawa 42 FJ क्रूज बाइक खरीदना बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकता है।

क्योंकि कम बजट वाले व्यक्ति से केवल 34000 की डाउन पेमेंट पर अपना बना सकेंगे तो चलिए फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेते हैं। पूरी जानकारी नीचे की लेख में विस्तार से।

Jawa 42 FJ : का यह बाइक की कीमत

अगर आप भी सस्ते कीमत पर रॉयल एनफील्ड से भी बेहतरीन बाइक लेने की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए हाल ही में एक जावा कंपनी का बाइक लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि जावा कंपनी का यह बाइक आप सभी लोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकता है।

वहीं अगर हम इस बाइक की कीमत की बात करें तो इंडियन मार्केट में जावा कंपनी का यह बाइक 1.99 लख रुपए की आरंभ एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.15 लाख रुपए एक्सेस – शोरूम तक जाते हैं।

jawa 42 FJ : पर EMI प्लान

आपको बता दें कि जावा कंपनी का यह बाइक को फाइनेंस प्लान के तहत एपी पर खरीदने के लिए आपको सबसे पहले केवल 34000 की डाउन पेमेंट करने पड़ेंगे। वहीं इसके बाद बैंक की ओर से आपको बड़े ही आसानी से अगले 3 वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएंगे।

वही इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीने तक बैंकों को हर महीने 6204 की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर हर महीने जमा करनी पड़ेंगे।

jawa 42 FJ : के लुक और फीचर्स

अगर हम इस बाइक में दिए जाने वाले पिक्चर्स की बात करें तो आप सभी लोगों को बता दें कि इस बाइक में कंपनी के द्वारा काफी भौगोलिक क्रूजर लुक दिए गए हैं। जबकि फीचर्स के तौर पर इसमें,,,, स्पीडोमीटर,,,,, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलाइट, हैलोजन इंडिकेटर, फ्रंट और रियल व्हील में डबल डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलता है।

jawa 42 FJ : के इंजन

वहीं अगर जावा कंपनी की इस बाइक की इंजन और माइलेज की बात करें तो इस मामले में भी यह क्रूजर बाइक काफी बेहतरीन साबित होगा। क्योंकि धाकड़ परफॉर्मेंस हेतु बाइक में 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर bs6 लिक्विड कुल्ड इंजन का इस्तेमाल किए गए हैं।

वही धाकड़ इंजन 29.62 Nm का अधिकतर टॉर्क और 28.76 PS की पावर पैदा करता है। जिसके साथ में बेहतर परफॉर्मेंस और 30 किलोमीटर की माइलेज देते है।

Leave a Comment